भुवनेश्वर : विकास आयुक्त अनु गर्ग के नेतृत्व वाली जाँच समिति आज पुरी में रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ की घटना के संबंध में गवाहों के बयान दर्ज करेगी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे दोपहर 3 बजे से पुरी के सर्किट हाउस में अपनी गवाही दें।
रिपोर्टों के अनुसार, जाँच समिति भगदड़ की परिस्थितियों, सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका और भीड़ प्रबंधन सहित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्र कर रही है। समिति ने इससे पहले इस घटना के संबंध में भुवनेश्वर में 17 व्यक्तियों के बयान दर्ज किए थे।
इससे पहले, गर्ग ने पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास कथित भगदड़ स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। पुरी के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक के साथ, उन्होंने पुलिस अधिकारियों, सेवादारों और मीडिया के सदस्यों के साथ प्रारंभिक चर्चा की। जाँच रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। समिति ने इस घटना से संबंधित जानकारी या वीडियो फुटेज रखने वाले किसी भी व्यक्ति से अनुरोध किया है कि वह 20 जुलाई तक [email protected] पर ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
- सब्र का ब्रेकर टूटा: गड्ढों से परेशान लोगों ने NH-130 पर लगाया जाम, भारी वाहनों की शहर के बीच आवाजाही पर लगाई रोक की मांग
- प्यार ने बदल दी राह : लाल सलाम का दामन छोड़ मुख्यधारा में लौटे अमित और अरुणा, अब खुलकर चाहते हैं जीना, पढ़िए नक्सली दंपती की कहानी
- एमपी व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम की दर्द भरी गुहार, सीएम डॉ मोहन से की चार नियोमोशन वाली व्हीलचेयर्स की मांग, दिव्यांग खिलाड़ी बोले- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिलाएंगे गोल्ड
- बकरियां फॉल में महिला सैलानियों से बदसलूकी, साथ आए लोगों ने शोहदे की कर दी जमकर पिटाई, VIDEO वायरल
- आटा चक्की में पल्लू फंसने से महिला की दर्दनाक मौत: शरीर के हुए कई टुकड़े, मोटर बंद करने का मौका तक नहीं मिला