Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मंगोलाई गांव को शोक में डुबो दिया। नई मंगोलाई के पास एक नाड़ी में डूबने से एक ही पिता के चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के, अहमद और मोहम्मद, तथा दो लड़कियां, रिजवाना और शहनाज शामिल हैं, जो सभी हजूर खान के बच्चे बताए जा रहे हैं।

खेलते-खेलते नाड़ी में डूबे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, बच्चे घर के पास खेल रहे थे, जब वे नाड़ी के पास पहुंच गए। खेल-खेल में वे नाड़ी में गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान नाड़ी में बच्चों के शव तैरते हुए मिले। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत पोखरण के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
चार बच्चों के शव जब घर पहुंचे, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। पूरा मंगोलाई गांव गमगीन हो गया। अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया, और चिकित्सकीय कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हृदयविदारक घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पोखरण पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

