Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मंगोलाई गांव को शोक में डुबो दिया। नई मंगोलाई के पास एक नाड़ी में डूबने से एक ही पिता के चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के, अहमद और मोहम्मद, तथा दो लड़कियां, रिजवाना और शहनाज शामिल हैं, जो सभी हजूर खान के बच्चे बताए जा रहे हैं।

खेलते-खेलते नाड़ी में डूबे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, बच्चे घर के पास खेल रहे थे, जब वे नाड़ी के पास पहुंच गए। खेल-खेल में वे नाड़ी में गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान नाड़ी में बच्चों के शव तैरते हुए मिले। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत पोखरण के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
चार बच्चों के शव जब घर पहुंचे, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। पूरा मंगोलाई गांव गमगीन हो गया। अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया, और चिकित्सकीय कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हृदयविदारक घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पोखरण पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसीएस एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर, डॉ. बी राजेंद्र को मिला प्रभार
- Asia Cup 2025 Schedule Update: भारत-पाकिस्तान मुकाबले सहित सभी डे-नाइट मैचों का समय बदला, अब इतने बजे शुरू होंगे मैच
- दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या पर बिफरी “आप”, आतिशी ने चिट्ठी लिख सीएम रेखा गुप्ता से मांगा इस्तीफा
- पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल : आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, कंधों पर बोरे उठाकर गांव-गांव पहुंचा रहे सामग्री
- तेजस्वी बोले, बिहार की जनता अब पूरी तरह भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार, राहुल और अखिलेश के आने से महागठबधंन हुआ और मजबूत