Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर डीग जिले के पूंछरी का लौठा और भरतपुर के लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संत-महात्माओं का सम्मान किया, उनका आशीर्वाद लिया और आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में उन्होंने पत्नी के साथ पंचामृत से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। संतों का पूजन कर उन्होंने गुरु परंपरा को नमन किया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं मुकुट मुखारविंद पर श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर श्रद्धा अर्पित की।
इसके बाद वे भरतपुर के लुधावई पहुंचे और बड़ा हनुमान मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर जनकल्याण की प्रार्थना की। गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत उन्होंने महंत रामदास जी महाराज को शॉल, श्रीफल, मिठाई और सम्मान राशि भेंट की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसादी भी ग्रहण की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर के पास जनसुनवाई भी की, जिसमें आमजन की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यभर में गुरु पूर्णिमा पर “गुरु वंदन” कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि गुरु परंपरा और संत-संस्कृति के सम्मान को समाज में और मजबूत किया जा सके।
इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

