आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक महिला का पल्लू आटा चक्की में फंस गया। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और उसकी जान चली गई। मोटरबंद करने का मौका तक नहीं मिला। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक महिला की आटा चक्की में फंसकर मौत हो गई। महिला के साड़ी का पल्लू तेज रफ्तार से चल रही 15 हॉर्स पावर की मोटर के बेल्ट में फंस गया। जिससे वह चक्की की चपेट में आ गई। देखते ही देखते बेल्ट ने महिला को अंदर खींच लिया और उसका शरीर कई हिस्सों में कट गया।
ये भी पढ़ें: नाराज पत्नी को मनाने कार लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा शख्स, प्लेटफार्म पर दौड़ाई गाड़ी, ट्रेन के सामने रोका, फिर जो हुआ…
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सेंगरवार कुर्मियान गांव के राम नारायण पटेल तेल मिल और आटा चक्की चलाते हैं। बुधवार शाम को उनकी पत्नी रामरती एक ग्राहक को तेल देने के लिए मशीन के पास गई थी। इसी दौरान उनका पल्लू आटा चक्की के बेल्ट में फंस गया। वह मौजूद लोगों के मशीन बंद करने से पहले ही रामरती का शरीर कई हिस्सों में कट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: निवाड़ी में सरपंच पर जानलेवा हमला: कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार, हाथ टूटा, झांसी रेफर, पूर्व सरंपच के परिजनों पर मारपीट का आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें