Sawan Vrat Special, Raw Banana Cutlet Recipe: सावन के पवित्र महीने में व्रत के दौरान सेहत और स्वाद दोनों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. कच्चे केले की टिक्की एक बेहतरीन फलाहार विकल्प है – यह न सिर्फ पेट भरती है बल्कि चटपटे स्वाद से मूड भी फ्रेश कर देती है. आइए, जानते हैं इसकी आसान और स्वादिष्ट रेसिपी.
Also Read This: Sawan 2025: सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए दही, कढ़ी, रायता? जानिए वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Sawan Vrat Special, Raw Banana Cutlet Recipe
सामग्री (Sawan Vrat Special, Raw Banana Cutlet Recipe)
- कच्चे केले – 2 से 3 (उबालकर मैश कर लें)
- उबला आलू – 1 (मैश किया हुआ, वैकल्पिक)
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- अदरक का पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- हरा धनिया – 1 टेबलस्पून (बारीक कटा)
- नींबू का रस – 1 छोटी चम्मच
- साबूदाने का आटा / सिंघाड़े का आटा – 2 टेबलस्पून (बाइंडिंग के लिए)
- देसी घी या मूंगफली का तेल – टिक्की सेकने के लिए
Also Read This: बारिश में डोरमैट से फिसलन का बढ़ जाता है खतरा, इन तरीकों से गिरने से बचें
विधि (Sawan Vrat Special, Raw Banana Cutlet Recipe)
- सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें और छीलकर अच्छे से मैश कर लें.
- इसमें मैश किया हुआ आलू (अगर इस्तेमाल कर रहे हों), सेंधा नमक, काली मिर्च, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, हरा धनिया और नींबू का रस मिलाएं.
- अच्छे से मिक्स करें और बाइंडिंग के लिए सिंघाड़े का आटा या साबूदाने का आटा मिलाएं.
- मिश्रण को थोड़ी देर सेट होने दें (10 मिनट). अब हाथों को थोड़ा घी लगाकर टिक्कियाँ बना लें.
- तवा गरम करें और हल्का सा घी डालें. टिक्कियों को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्प होने तक सेकें.
- दही और हरी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें. चाय के साथ शाम के नाश्ते में भी परोसी जा सकती है.
Also Read This: मूंग दाल का पानी पीने से घटेगा वजन, पेट की चर्बी कम करने का आसान घरेलू उपाय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें