बलरामपुर. यूपी एटीएस (UP ATS) छांगुर बाबा को लेकर मधपुर हवेली पहुंची है. बाबा की हवेली में उससे गहन पूछताछ की जा रही है. ATS हर पहलू की पड़ताल कर रही है. इसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

बता दें कि धर्म परिवर्तन, धोखाधड़ी, जबरन वसूली और 100 करोड़ के काले कारोबार करने के आरोप में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा कसता जा रहा है. बीते 7 जुलाई को एटीएस ने छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद योगी सरकार ने लगातार तीन दिन तक छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलवाया. 40 कमरे की कोठी को ढहाने के लिए 10 बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया. कोठी को गिरवाने के लिए प्रशासन ने 4.67 लाख रुपये खर्च किया है. जिसकी वसूली भी छांगुर बाबा से ही की जाएगी. छांगुर बाबा ने कोठी बनाते वक्त दो बिस्वा सरकारी जमीन कब्जा की थी, जिसे अवैध घोषित कर बुलडोजर कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई थी. कार्रवाई से पहले नोटिस चस्पा किया गया था.

इसे भी पढ़ें : छांगुर बाबा के दोस्त ने ही तहस नहस कर दिया कुनबा, स्विस बैंक में पैसा, 106 करोड़ की लेनदेन, एक एक कर खुल गई सारी पोल पट्टी

छांगुर बाबा पर था 50 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया था. इस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसके साथ ही महिला सहअभियुक्ता नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है. छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का गंभीर आरोप है. इतना ही नहीं इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

जाति के आधार पर रेट तय

अलग-अलग जाति और धर्म की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को लाखों रुपये मिलते थे. जैसे ब्राह्मण, सरदार और क्षत्रिय लड़कियों को 15 से 16 लाख रुपये दिए जाते थे. पिछड़ी जाति की लड़कियों को 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये दिए जाते थे. छांगुर बाबा बलरामपुर के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है. एटीएस ने उसे ग्राम मधपुर से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : अब छूटेंगे छांगुर बाबा के छक्के! सात दिन की रिमांड पर जलालुद्दीन और सहयोगी नसरीन, ATS की जांच शुरू, ED ने भी मांगी FIR

लड़कियों से करीबी बढ़ाते थे, फिर…

गिरोह के लोग पहले लड़कियों से करीबी बढ़ाते थे, फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर इस्लाम धर्म कबूल कराते थे. इसके बाद युवती का नाम बदल दिया जाता था. गिरोह के सदस्यों ने 40 से ज्यादा बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है. 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लेन-देन 40 से ज्यादा बैंक खातों में हुआ है. इस मामले में महबूब जलालुद्दीन (छांगुर बाबा) के बेटे को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों फिलहाल लखनऊ जेल में बंद हैं.