कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर: बिहार से बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड में हो जाने के बाद बिहार का मुख्य जल अभिषेक स्थल बाबा गरीब नाथ पर सावन के प्रथम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ काफी प्रसिद्ध है. 300 वर्ष पहले बाबा प्रकट हुए थे.
छोटी सी मंदिर का हुआ निर्माण
5 पुस्तों से बाबा गरीब नाथ का सेवा करने वाले प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि 300 वर्ष पहले यहां मंदिर नहीं थी. कुछ निर्माण के लिए जमीन को खोदा जा रहा था और इस समय बाबा पर कुल्हाड़ी पड़ गया, तो खून निकलने लगा. मजदूर देखकर भाग गए, काम बंद हो गया था. जमीन के मालिक को स्वप्न में आया की मुझे स्थापित किया जाए, तब एक छोटी सी मंदिर का निर्माण हुआ था, जिसमें प्रथम पुजारी महावीर पाठक हुए थे, तब से उनके परिवार के वंशज सिधारी पाठक, विशेश्वर पाठक पूजा अर्चना करते आए.
‘यह गरीबों का कल्याण करते हैं’
बाबा की स्थापना के बाद कंगाली और गरीबी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने शंकर भगवान से अर्जी दिया कि मेरा उद्धार कीजिए और जब उनकी स्थिति बदली, तो वह काफी पूजा अर्चना करने लगे. वही मुजफ्फरपुर के तमाम लोगों को बोलने लगे कि यह गरीबों के नाथ है, यह गरीबों का कल्याण करते हैं. मैंने अपने लिए जो मनोकामना किया. उन्होंने मेरा उद्धार कर दिया और बाबा गरीब नाथ के रूप में प्रचलित होने लगे. कोई भी मनोकामना करने पर बाबा गरीब नाथ उसे पूरा कर देते हैं. आज जिस जगह पर मंदिर स्थापित है, उस स्थल का ही नाम गरीब नाथ रोड गरीब नाथ मोहल्ला हो गया और पूरे उत्तर बिहार से मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ को लोग पूजा अर्चना करने आते हैं.
‘पूजा अर्चना में कोई दिक्कत नहीं हुई’
बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक सत्यनारायण भगवान की कथा बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में होती है. उन्होंने बताया कि शुरू में जब मंदिर बना था, तो बाबा गरीब नाथ पर सिर्फ सरैयागंज के 5 व्यक्ति कावड़ लाकर जल चढ़ाए थे और आज 25 लाख से भी अधिक लोग बाबा गरीब नाथ का जल अभिषेक करते हैं. बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन के प्रथम दिन लोग बाबा का जल अभिषेक कर काफी प्रसन्न थे. इसपर लोगों ने अपने विचार रखें. माखन चौक पर रहने वाली पूजा कुमारी ने बताया आज सावन के प्रथम दिन पूजा किए हैं और हम लोगों को बहुत सुकून मिला. बाबा गरीब नाथ मंदिर में व्यवस्था बहुत अच्छी है. पूजा अर्चना में कोई दिक्कत नहीं हुई.
ये भी पढ़े- Bihar News: सहरसा हवाई अड्डा पर स्टंट और रिल्स बनाने के चक्कर में स्कॉर्पियो वाहन का हुआ बड़ा हादसा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें