कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां गढ़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई, जब शहर के सबसे बड़े शासकीय होम साइंस महिला कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल की खून से लथपथ लाश उनके घर के फर्श पर मिली। 58 वर्षीय डॉ. प्रज्ञा, जो बॉटनी की प्रोफेसर थीं और हाल ही में दमोह से स्थानांतरित होकर जबलपुर आई थीं। उनके हाथ और गले पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं।

READ MORE: शान खान ने शर्मा बताकर युवती से की दोस्तीः कई बार किया रेप फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, बजरंग दल ने थाने में किया प्रदर्शन, FIR के बाद शादीशुदा आरोपी फरार

पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है और लूट, सुसाइड जैसे तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू काम करने वाली महिला ने प्रोफेसर की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रोफेसर के घर आने-जाने वाले लोगों की भी जांच कर रही है।

READ MORE: दर्दनाक हादसा: खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, घटना का Live वीडियो वायरल

महिला प्रोफेसर के भाई, जो भोपाल में रहते हैं, ने अपने परिचितों को इस दुखद घटना की जानकारी दी। जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सच सामने आएगा। हम इस मामले को संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H