चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दो मासूम भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर की छत पर खेलते वक्त दोनों को करंट लगा था। जिसके बाद दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए पीथमपुर से आए थे। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई धन्नालाल मेडा के मुताबिक, पीथमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम बच्चे जिनके नाम विकास और आकाश है। दोनों ही बच्चे अपने घर की छत पर खेल रहे थे। तभी लोहे का सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और दोनों बच्चों को करंट लग गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: शायद बच जाती मासूम की जान… समय पर नहीं मिला खून, बच्चे ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल  

इलाज के लिए पीथमपुर से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल इंदौर पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पीथमपुर पुलिस को सौंप दी है।

ये भी पढ़ें: गई भैंस… सीढ़ियों से घर के ऊपर चढ़ी भैंस, नीचे उतारने ग्रामीणों के छूटे पसीने, फिर क्रेन की मदद से ऐसे किया रेस्क्यू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H