फाजिल्का. फाजिल्का जिला पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान के बीकानेर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बीकानेर के गांव कछोर से इंदरपाल बिश्नोई, संदीप खिचड़ और पवन खिचड़ को हिरासत में लिया है।
मुख्य आरोपी सहित दो अन्य फरार
पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने न केवल हत्या में शामिल शूटरों को पनाह दी, बल्कि उन्हें डेढ़ लाख रुपये भी ट्रांसफर किए। इससे पहले पुलिस ने पटियाला से दो अन्य आरोपियों, जसप्रीत सिंह और राम रतन को गिरफ्तार किया था, जिनकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मुख्य आरोपी शक्ति कुमार और दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस करेगी तीनों का रिमांड हासिल
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक पीजी संचालित करता है। पुलिस इन तीनों से पूछताछ के लिए रिमांड हासिल करेगी। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि संजय वर्मा की हत्या के कारणों की जांच जारी है और मामला अदालत में विचाराधीन है।
पुलिस ने वर्मा परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। साथ ही, व्यापारियों को भी आश्वस्त किया गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।
- क्यों उछल गए फिर सोने-चांदी के भाव? MCX पर बढ़त, लेकिन दुनिया के बाजार में बन रहा है नया सिग्नल!
- UP की सड़कें हत्यारों से भी बेरहम! कट और चौराहा बने एक्सीडेंट प्वाइंट, सड़क सुरक्षा की कवायद फाइलों में लगा रही गोते, सरकार के प्रयासों पर पलीता लगा रहे जिम्मेदार
- बिहार चुनाव के रुझान आने शुरू… RJD बोली- JDU वाले नहीं दे रहे BJP और LJP को वोट, इस बार तेजस्वी सरकार
- बिहार में मतदान का उत्सव: अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने डाला वोट, सिवान और वैशाली में दिखा वोटरों का जोश
- कागजों में विकास हुआ होगा, भाषणों में…करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्यों कहा राज्य सिर्फ नक्शे पर बना है, जमीन पर नहीं

