फाजिल्का. फाजिल्का जिला पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान के बीकानेर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बीकानेर के गांव कछोर से इंदरपाल बिश्नोई, संदीप खिचड़ और पवन खिचड़ को हिरासत में लिया है।
मुख्य आरोपी सहित दो अन्य फरार
पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने न केवल हत्या में शामिल शूटरों को पनाह दी, बल्कि उन्हें डेढ़ लाख रुपये भी ट्रांसफर किए। इससे पहले पुलिस ने पटियाला से दो अन्य आरोपियों, जसप्रीत सिंह और राम रतन को गिरफ्तार किया था, जिनकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मुख्य आरोपी शक्ति कुमार और दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस करेगी तीनों का रिमांड हासिल
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक पीजी संचालित करता है। पुलिस इन तीनों से पूछताछ के लिए रिमांड हासिल करेगी। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि संजय वर्मा की हत्या के कारणों की जांच जारी है और मामला अदालत में विचाराधीन है।
पुलिस ने वर्मा परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। साथ ही, व्यापारियों को भी आश्वस्त किया गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।
- BMC Elections 2026 : चार घंटे में सिर्फ 17.73% मतदान, उद्धव बोले – आसानी से मिट रही स्याही तो फडणवीस ने किय पलटवार – विपक्ष अभी से बना रहा बहाने
- पटना समेत चार शहरों को मिलेगी 160 नई CNG बसें, डिपो में बनेंगे स्टेशन, दूसरे राज्यों से भी चलाने का लिया गया फैसला
- मकर संक्रांति मेले में हादसा, सरायन नदी पर बना पुल गिरा, 4 लोग बहे
- सियासी दही-चूड़ा भोज में मकर संक्रांति पर NDA की जुटान, नीतीश पहुंचे चिराग पासवान के कार्यालय
- मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को स्पष्टीकरण देने पहुंचे सचिवालय


