कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की राजधानी में एक बार फिर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने एक व्यापारी की सरेशाम हत्या कर दी। रामकृष्ण नगर इलाके में स्थित त्रिशला मार्ट के मालिक विक्रम झा को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना में विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम दरभंगा के मूल निवासी थे और पटना में किराए के मकान में परिवार संग रहकर व्यवसाय कर रहे थे।

कनपटी पर गोली चला दी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावरों में से दो दुकान के अंदर घुसे और तीसरा बाहर निगरानी करता रहा। दुकान में घुसते ही पहले तो विक्रम से बहस की और फिर एक ने सीधा कनपटी पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल विक्रम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

हत्या के बाद मौके पर रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया गया है, लेकिन हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश या रंगदारी की आशंका से इनकार नहीं कर रही।

बेलगाम अपराध, बेपरवाह सरकार

इस हत्या ने पटना समेत पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ हफ्तों में राजधानी में यह तीसरी व्यापारी की हत्या है। नीतीश कुमार सरकार के सुशासन के दावे अपराधियों की गोलियों में दबकर रह गए हैं।

मुख्यमंत्री से जवाब मांगा

राज्य की जनता के बीच यह डर बैठ गया है कि अब कोई सुरक्षित नहीं है न घर में, न दुकान पर। नतीजतन, व्यापारियों और आम लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है और मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहा है।

कहां है कानून का राज?

नीतीश सरकार भले ही अपराध नियंत्रण के दावे कर रही हो, जमीनी हकीकत यह है कि अपराधियों को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का। दिन हो या रात, किसी भी समय गोलीबारी, लूट और हत्या आम होती जा रही है।