शिखिल ब्यौहार, भोपाल/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्रावण के पवित्र माह के दूसरे दिन उज्जैन में सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल के दर्शन कर भस्मारती में शामिल हुए। भस्मारती के बाद उन्होंने सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल का पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंह घाट पर स्नान कर पूजन-अर्चन भी किया।
READ MORE: बाबा महाकाल की शरण में डॉ मोहन यादव: भस्म आरती में हुए शामिल, CM के साथ उनकी पत्नी रही मौजूद, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश से प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बाबा श्री महाकाल की कृपा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश देश के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रगति कर समृद्धि की और अग्रसर है। 11 जुलाई को इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। युवाओं को स्कूल एवं कॉलेज में विश्व स्तरीय रोजगार मूलक पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जा रहे है। प्रमोशन के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा।
READ MORE: लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा दिन: सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे 26वीं किश्त, दो अन्य योजनाओं की राशि भी होगी ट्रांसफर
सरकार सर्वजन हिताय के ध्येय को आत्मसात कर कार्य कर रही
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से निवेश आकर्षित कर युवाओं को रोजगार के समान अवसर दिए जा रहे है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कावड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी देवस्थानों में उचित प्रबंधन किए गए है। सरकार सर्वजन हिताय के ध्येय को आत्मसात कर कार्य कर रही है। लाडली बहनों और सभी वर्ग से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश में शासकीय नौकरियों में बहनों को 35% आरक्षण दिया गया है। श्री महाकाल की कृपा से विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 5000 रुपए राशि का इनसेंटिव इंडस्ट्री में लेबर को देने का संकल्प भी पूरा किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें