हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने सिर पर हेलमेट पहनकर उसमें कैमरा लगा लिया है। इसका कारण है पड़ोसियों की कथित धमकियां और जान का खतरा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक ने बताया कि उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर धमकियां दी जा रही हैं। युवक का नाम सतीश चौहान बताया जा रहा है, जो बलिराम चौहान और मुन्ना चौहान के साथ मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए हर वक्त कैमरा ऑन रखता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस को लिखित में शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पड़ोसी कर रहे हैं उत्पीड़न
फरियादी का कहना है कि पड़ोसी लोग प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं और उसके परिवार को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट में कैमरा लगाना पड़ा, ताकि हर घटना रिकॉर्ड हो सके और अगर कुछ हो जाए तो सबूत के रूप में सामने आ सके।
‘हेलमेट मैन’ का वीडियो वायरल
युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे के साथ चलते हुए नजर आ रहा है और अपनी पीड़ा साझा कर रहा है। लोगों में इस मामले को लेकर नाराजगी है कि जब एक आम आदमी को अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही उपाय करने पड़ें और पुलिस शिकायत पर भी कार्रवाई न हो, तो यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
READ MORE: बायपास पर लूट की बड़ी वारदातः नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर 10 लाख से अधिक के गहने और कैश लूटे, राहगीरों ने नहीं की मदद
इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राम सनेही ने बताया कि दोनों ही पक्षों में पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझाइश भी दे दी थी। लेकिन अब हेलमेट लगाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में कोई नए तथ्य सामने आते हैं तो उन पर जांच की जाएगी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने अपने सिर पर हेलमेट लगाया है, पहले उसने अपने घर के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया था। जिसके चलते पड़ोसी के बाथरूम में नहाने वाला व्यक्ति नजर आ रहा था जिसको लेकर मुख्य विवाद हुआ था। अभी पुलिस इस पूरे ही मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें