मथुरा. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला निजी क्लिनिक में इलाज कराने के लिए पहुंची थी. डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद डॉक्टर ने महिला से हवस की प्यास बुझाई. वारदात को अंजाम देने के बाद क्लिनिक बंद करके फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला फरह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक स्थित एसआरडी पॉलीक्लीनिक का है. जहां एक गांव की महिला इलाज कराने के लिए पहुंची थी. डॉक्टर ने उसे क्लिनिक में भर्ती करने की बात कही. डॉक्टर के कहने पर परिजनों ने महिला को भर्ती करा दिया. रात में इलाज के बहाने उसे बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया और उसका रेप किया.

इसे भी पढ़ें- प्रोजेक्ट, मिट्टी, काजल और दर्शन… 4 कोडवर्ड के जरिए होता था धर्मांतरण का खेल, ATS की पूछताछ में छांगुर बाबा ने खोली अपने ‘गुनाहों की कुंडली’

वहीं अगली सुबह जब महिला का बेटा क्लीनिक चाय-नास्ता लेकर पहुंचा तो महिला ने पूरे घटना की जानकारी दी. जिसके बाद महिला के बेटे ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉक्टर नहीं मिला. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.