Nalanda Crime: बिहार के नालंदा जिले में जमीन विवाद एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव के पास शनिवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला। महिला की पहचान पीएमसीएच में कार्यरत नर्स सुशीला देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चचेरे भाई ने दी थी गोली मारने की धमकी
मृतका के बेटे सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि परिवार में साढ़े चार बीघा खेत से सटी गोतिया जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को चचेरे भाई नीलेश कुमार ने गोली मारने की धमकी दी थी। शनिवार सुबह जब सुशीला देवी सड़क से गुजर रही थीं, उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम और एसडीपीओ सदर–II संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, चचेरे भाइयों समेत कुछ अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले में और स्पष्टता आएगी।
गांव में तनाव का माहौल
हत्या के बाद डोईया गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त फ्लैग मार्च किया है और लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें