Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में डीजे और टेंट का काम कर रहा किशोर राजू कुमार अचानक लापता हो गया था। अगली सुबह उसका निर्वस्त्र शव गांव से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में मिला। शव के मुंह में गोली मारी गई थी और कपड़े घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर पड़े मिले।

परिजनों ने रंजिश से किया इंकार

मृतक की पहचान महदीपुर बासा निवासी सुधीर सिंह के इकलौते बेटे राजू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, राजू की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। मृतक के मामा सुमन सिंह ने बताया कि उसे आखिरी बार रात करीब दो बजे देखा गया था, इसके बाद वह लापता हो गया।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेलदौर थाना के दारोगा रणवीर कुमार राजन, राजेश कुमार, चंद्रभूषण सिंह और पीएसआई राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस घटना ने कुर्बन गांव में गहरा आक्रोश और शोक की लहर पैदा कर दी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: सड़क किनारे खून से लथपथ मिला महिला नर्स का शव, चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप, सामने आई यह वजह