मध्य प्रदेश में एक तरफ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर कई जिलों से प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। जहां मरीजों, बच्चों और आम जनों को किस तरह जान पर खेलकर बहती पुलिया पार करना पड़ रहा है लेकिन उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। 

गर्भवती ने पैदल पार की पुलिया

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। कुम्हड़ी गांव के पास बेहद शर्मनाक मामला सामने आया जहां एक गर्भवती को पुलिया के ऊपर बह रहे पानी को पार कर एंबुलेंस तक पहुंचना पड़ा। दरअसल, आरती को गर्भवती है। अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई। लेकिन भारी बारिश की वजह से बीच में पड़ने वाले नाले के ऊपर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। जिसके चलते कुम्हड़ी गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। 

जिसके बाद गर्भवती महिला परिजनों के साथ सरपंच की गाड़ी से कुछ दूर पहुंची। मजबूर होकर वह अपनों से सहारा लेकर वह मौत से लड़ते हुए एंबुलेंस तक पहुंची। जिसके बाद उसे नरसिंहपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सवाल यह उठता है कि अगर इस दौरान महिला के साथ कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?  

रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया पुल पार

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के सिरोंज क्षेत्र में ग्रामीणों को रस्सी के सहारे उफनती नदी के पुल को पार किया। पूरा मामला महुआ खेड़ा गांव का है। जहां लोग रस्सी के सहारे अपनी जान हथेली पर रखकर नदी को पार करते हुए दिखाई दिए। वहीं जिले से एक और वीडियो सामने आया जिसमें वाहन चालक विदिशा-करारिया पर पुल पार करते हुए दिखे।

तालाब के बीच स्कूल!

शशांक द्विवेदी, खजुराहो। जिले में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसी ही एक तस्वीर राजनगर तहसील के लालपुरवा प्राथमिक विद्यालय से सामने आई। जहां नदी के पास बनने के कारण स्कूल की पूरी बिल्डिंग ही जल मग्न हो गई। ऐसा लग रहा था कि तालाब के अंदर ही स्कूल की बिल्डिंग बनी हो। बता दें कि जिला कलेक्टर ने पहले ही पहली से आठवीं तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश ड़े दिए थे।

रणधीर परमार, छतरपुर। ज्यादा बारिश होने की वजह से पड़रिया का बांध फूट गया। जिसके बाद गांव में पानी भरने लगा।पड़रिया दालोन और अन्य गांव में तेज बहाव से पानी जा रहा है। रोड के बीचों-बीच ग्रामीण फंस गए। वहीं घटना के बाद चौकी प्रभारी कमला सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और मोर्चा सम्भाला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H