प्रीत शर्मा, मंदसौर। देश के युवाओं पर रीलबाजी का नशा इस कदर सवार है कि वे न जगह देख रहे हैं और न समय। कोई किसी की मौत पर रील बनाता है तो कोई ट्रेन के सामने खड़े होकर जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो बनाता है। लेकिन बीमारी की तरह यह नशा इतनी तेज से बढ़ रहा है कि लोग अब मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के मंदसौर से जहां विश्व प्रसिद्द पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक युवती ने रील बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाद ने तूल पकड़ा तो माफी मांगते हुए वीडियो डिलीट कर दिया।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गर्भगृह में बनाया वीडियो
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल शर्मा के मंदिर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद विरोध के स्वर तेज हो गए थे। लोगों ने इसका लगातार विरोध करना शुरू कर दिया। पशुपतिनाथ प्रबंध समिति ने उसे नोटिस भी जारी किया। जिसके बाद युवती ने मंदिर के गर्भगृह में बनाया वीडियो डिलीट कर एक माफीनामा वाला वीडियो अपलोड किया। साथ ही लिखित भी माफी मांगी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
लेकिन पूरे मामले में पशुपतिनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर अधिकारी सुरक्षा व इंतजामों को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं प्रबंध समिति और सुरक्षा एजेंसी के दावों की हकीकत इस तरह खुलकर सामने आ रही है।
हाई रिस्क जोन में शामिल है मंदिर
बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर हाई रिस्क जोन में शामिल है। बावजूद सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। पहले भी एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल की थी। जिस पर मंदिर प्रबंध समिति ने उसे नोटिस जारी किया था। लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। नतीजतन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई। जिससे सावन की शुरुआत में ही सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें