Delhi Hit-And-Run Case: देश की राजधानी दिल्ली में हिट-एंड-रन केस का मामला सामने आया है। दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर उस समय देखने को मिला, जब ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। फुटपाथ पर सो रहे सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी कार चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा दिल्ली के वसंत विहार में 9 जुलाई की देर रात करीब 1:45 बजे का बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि वह घटना के वक्त शराब के नशे में धुत था। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
‘इतनी बेलगाम ताकत नहीं दी जा सकती..’, EC को ज्यादा अधिकार देने पर पूर्व CJI ने जताई चिंता, एक राष्ट्र, एक चुनाव पर खड़े किये सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे दबोच लिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और फुटपाथ पर रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है।
भारत के गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रशियन महिला ! पूछने पर पुलिस को बताया- ‘आध्यात्मिक शांति के लिए आई’, लेकिन जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
हादसे में ये लोग हुए घायल
घायलों में दो दंपति और एक 8 साल की बच्ची शामिल है। पुलिस के अनुसार पीड़ितों की पहचान लाधी (40), उसकी बेटी बिमला (8), पति सबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंद्र (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। ये सभी लोग मूलत राजस्थान के रहने वाले हैं। वर्तमान में दिल्ली में मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे थे। आस पास के लोगों ने बताया कि कुछ लोग सो रहे थे, जिन्हें एक सफेद रंग की कार (ऑडी) ने तेज रफ्तार में आ कर रौंद दिया।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक