Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून अब आफत बनता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सावन का दूसरा दिन भी कई जिलों में झमाझम बरसात के नाम रहा। झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर ने रविवार के लिए 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है। अगले तीन घंटों में मौसम और बिगड़ने के संकेत हैं।
गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर
राज्य में जहां ज्यादातर इलाकों में बारिश से राहत है, वहीं श्रीगंगानगर में अभी भी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जानें प्रमुख जिलों का तापमान
- जयपुर: 25.0°C
- अजमेर: 22.2°C
- अलवर: 26.0°C
- सीकर: 22.5°C
- कोटा: 26.0°C
- बाड़मेर: 23.4°C
- जैसलमेर: 23.7°C
- जोधपुर: 23.4°C
- श्रीगंगानगर: 26.3°C
- सिरोही: 19.7°C
- दौसा: 26.2°C
अगले 3 घंटे बेहद अहम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले तीन घंटों में सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा, करौली जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इन इलाकों में तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 किमी/घंटा तक की हवा चलने की आशंका है।
वहीं जयपुर, अलवर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर सहित 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- Rain Update in Delhi: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, रात के लिए रेड अलर्ट जारी; इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
- छत्तीसगढ़ में बिजनेस का ‘जोश’: BNI रायपुर और रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ ने किया भव्य नेटवर्किंग इवेंट
- भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड समारोह में CM धामी का बड़ा बयान, बोले- ये सम्मान प्रदेश के सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और…
- Mohan Yadav Dubai Visit: अरब संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मिले CM डॉ. मोहन यादव, एनर्जी समिट में शामिल होने का दिया आमंत्रण, बताया क्यों खास है एमपी?
- Mohan Yadav Dubai Visit: दुबई जाकर पहली बात क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, किसे बताया मेहनती? छू लिया सबका दिल