Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले के गुरलाई गांव में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को पंचायत भवन का उद्घाटन किए बिना लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न होने और सड़कों पर कीचड़ की समस्या को लेकर मौके पर विरोध जताया।
उद्घाटन से पहले ही भड़का गुस्सा
शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे मंत्री जोराराम कुमावत गांव पहुंचे थे। नया पंचायत भवन बनकर तैयार था और इसका उद्घाटन होना था। लेकिन जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने को था, ग्रामीणों का गुस्सा सामने आ गया।

प्रकाश चौकीदार, किरण मीणा और जबर सिंह सहित कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर सवाल उठाए कि पिछले 5 सालों में गांव में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। सड़कों पर घुटनों तक कीचड़ है, स्कूल की छत टपक रही है, और खेल मैदान भी गुरलाई के बजाय दूसरे गांव काणतरा में बना दिया गया।
हंगामे के बीच मंत्री लौटे
बीजेपी नेता पुखराज पटेल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। नतीजा ये रहा कि मंत्री ने पंचायत भवन का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया और कार्यक्रम अधूरा छोड़कर लौट गए।
मंत्री ने मानी समस्या, लेकिन जताई नाराजगी
जोराराम कुमावत ने बाद में मीडिया से कहा, ग्रामीणों की शिकायत वाजिब हो सकती है, लेकिन उन्होंने जिस तरीके से उसे सामने रखा, वह ठीक नहीं था। मैंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कीचड़ और विकास से जुड़ी समस्याओं को जल्द हल करें।
अब सीधे सवाल ही पूछेंगे
गांव के एडवोकेट किरण कुमार मीणा ने कहा, हमने मंत्री से उम्मीद की थी कि कुछ सुनेंगे। लेकिन गांव की हालत देख लीजिए स्कूल की छत से पानी टपक रहा है, सड़क पर चल नहीं सकते, और खेल मैदान भी दूसरे गांव में बना दिया। ऐसे में हम क्या माला पहनाएं?
पढ़ें ये खबरें
- Rain Update in Delhi: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, रात के लिए रेड अलर्ट जारी; इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
- छत्तीसगढ़ में बिजनेस का ‘जोश’: BNI रायपुर और रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ ने किया भव्य नेटवर्किंग इवेंट
- भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड समारोह में CM धामी का बड़ा बयान, बोले- ये सम्मान प्रदेश के सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और…
- Mohan Yadav Dubai Visit: अरब संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मिले CM डॉ. मोहन यादव, एनर्जी समिट में शामिल होने का दिया आमंत्रण, बताया क्यों खास है एमपी?
- Mohan Yadav Dubai Visit: दुबई जाकर पहली बात क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, किसे बताया मेहनती? छू लिया सबका दिल