सुमन शर्मा/कटिहार: कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सहायक थाना क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को लगभग 514 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र लगभग 20 साल है और वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. एएसपी अभिजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दूसरी कार्रवाई प्राणपुर थाना क्षेत्र में की, जहां से 3 स्मैक तस्कर को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया, प्राणपुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए तस्करों में दो मालदा और एक कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. गौरतालाब है की शराबबंदी के बाद कटिहार में भी युवाओं में स्मैक के नशे की आदत बढ़ी है और कटिहार पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई भी कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
चुकी यह इलाका बंगाल के बॉर्डर एरिया से सटा हुआ है, जिस करण से बंगाल के इलाके से ट्रैन द्वारा स्मैक तस्कर तस्करी कर युवाओं तक स्मैक पहुंचा रहे है, लेकिन कटिहार पुलिस की सतर्कता से आए दिन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा है. पुलिस तस्करों के आका तक भी पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़े- Bihar News: खेत में मिली युवक की लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें