हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. धार्मिक सत्संग में शामिल होने आए पंजाब के पांच लोग उस समय हादसे का शिकार हो गए, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, एक 10 साल का बच्चा अब भी लापता है.
घटना नरवा थाना क्षेत्र के झामरडी के पास की है, जहां एक तेज बहाव वाली सालवी नदी में कार जा गिरी. बताया जा रहा है कि सभी लोग पंजाब के नवांशहर जिले से शिमला एक सत्संग में शामिल होने आए थे.
Also Read This: पंजाबी गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का शिकंजा, NIA का मोस्ट वांटेड अपराधी पवित्र बटाला समेत 8 गिरफ्तार, सभी भारत से भागकर अमेरिका में छिपे बैठे थे

सत्संग से लौटते समय नदी में गिरी कार
मृतकों की पहचान कुमार सुचि और गुरमेल लाल के रूप में हुई है. दोनों नवांशहर, पंजाब के रहने वाले थे. हादसे में घायल हुए लोगों में बलविंदर (35) पत्नी हरबंस लाल और केशव कुमार (32) पुत्र नरिंदर कुमार शामिल हैं.
Also Read This: मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी फिर से फरार
बलविंदर का लगभग 10 साल का बेटा भी कार में सवार था, जो हादसे के बाद नदी में बह गया. बच्चे की तलाश अब भी जारी है. पुलिस और स्थानीय लोग नदी के दोनों किनारों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के चलते अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को बाहर निकालकर नरवा अस्पताल पहुंचाया गया.
इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ मिलकर लापता बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं.
Also Read This: स्कूलों के बाहर अब तैनात रहेंगे पुलिसवाले, जानिए क्या है वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें