T20 Tri Series in Zimbabwe: टी20 ट्राई सीरीज के लिए कीवी टीम में 4 बड़े बदलाव हुए हैं. टीम में स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे की पूरे एक साल बाद वापसी हुई है.

T20 Tri Series in Zimbabwe: इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस बीच 14 जुलाई 2025 से जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में टी20 ट्राई सीरीज होने जा रहा है. जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी. इस सीरीज से ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. इस टीम में 4 खिलाड़ियों को अचानक जोड़ा गया है.

टी20 ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे, मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन को स्क्वाड में लाया है. बाएं हाथ के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे एक साल बाद T20I में लौटे हैं, उन्होंने कीवी टीम के लिए आखिरी इंटरनेशनल T20I मैच जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप में PNG के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब इस दिग्गज को अचानक टीम में बुलाया गया है.

विकेटकीपर-बल्लेबाज कॉनवे पूरी टी20आई श्रृंखला के लिए फिन एलन की जगह लेंगे, क्योंकि एलन पैर की चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जबकि मिच हे, नीशम और रॉबिन्सन माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के अतिरिक्त कवर के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. यह सभी खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में शामिल होंगे.

टीम में अचानक बदलाव पर कोच ने क्या कहा?

फिन एलेन के टी20 सीरीज से बाहर होने पर ब्लैककैप्स के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि वह एलन के लिए दुखी हैं. उन्होंने बताया कि हम फिन के लिए सचमुच बहुत दुखी हैं. मैं उनके साथ काम करने और एमएलसी से उनका फॉर्म जारी रखने के लिए उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से वो चोटिल हो गए. हम भाग्यशाली हैं कि हम फिन की जगह डेवोन जैसी गुणवत्ता वाले किसी खिलाड़ी को बुला पाए.’

कब पहला मैच खेलेगा न्यूजीलैंड? (T20 Tri Series in Zimbabwe)

T20I ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला बुधवार यानी 16 जुलाई को को रात 11 बजे दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा. इसके बाद उसे 18 जुलाई को जिम्बाब्वे से भिड़ना होगा. 22 जुलाई को फिर अफ्रीका और फिर 24 जुलाई को जिम्बाब्वे से मैच होगा. सीरीज में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच 26 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा.

T20I ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल

  • 14 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
  • 16 जुलाई – साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
  • 18 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
  • 20 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
  • 22 जुलाई – न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
  • 24 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
  • 26 जुलाई – फाइनल

टी20 ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है (T20 Tri Series in Zimbabwe)

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन.