हर्षित तिवारी, खातेगांव(देवास)। मध्यप्रदेश के इंदौर बैतूल स्टेट हाईवे पर चलती गाड़ी में चोरी की वारदात का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
ट्रक में घुसा बदमाश बाइक पर कूदा
घटना बागली से निकलने वाले इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर चलते ट्रक से दो बदमाश द्वारा चोरी की है। वायरल वीडियो में चलते ट्रक से चोरी करते दो बदमाश नजर आ रहे है। बैखौफ होकर दिनदहाड़े पीछे से चलते ट्रक में घुसे बदमाश ने दो बोरियां निकाल कर सड़क पर फेंक दी। ट्रक के पीछे पीछे बाइक पर चल रहा दूसरा बदमाश चोरी की बोरी को ठिकाने लगाते नजर आ रहा है। इसके बाद चोरी के लिए ट्रक में घुसा बदमाश चलते ट्रक से बाइक पर कूदकर सवार हो गया।
MP में बड़ा हादसाः बिना रेलिंग वाली पुल से नदी में गिरी कार, सभी लोग साउथ इंडियन,
पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक ने बनाया वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित गुराड़िया फाटे से भमोरी फाटे के बीच का और कमलापुर पुलिस थाना क्षेत्र का है। ट्रक के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन के चालक ने चोरी का वीडियो बनाया है। SDOP सृष्टि भार्गव ने बताया कि घटना कब की और कहां की है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। किसी फरियादी ने अभी तक शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
NPA खातों में रकम जमा कर लगाया 55 लाख का चूनाः आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें