Delhi News: कहते हैं दिल्ली दिल वालों की है। लेकिन हाल ही की एक घटना ने इस बात को धता बता दिया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक हवा में उछलते हुए सड़क पर कई बार पलटता हुआ दूर जा गिरा. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसमें पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है. सबसे दुखद बात यह कि, इस घटना में घायल हुआ युवक सड़क पर ही बेबस पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

‘हिंदी में बात करेंगे या मराठी…’, जब पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को फोन कर राज्यसभा भेजने की बात बताई, पूछा सवाल तो मिला मजेदार जवाब

तमाशबीन बने रहे लोग

हादसे के बाद वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे. कोई भी आगे बढ़कर घायल युवक की मदद करने नहीं आया. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, तो कुछ बस देखते रह गए. यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था, क्योंकि सड़क पर तड़पते इंसान की मदद के लिए कोई हाथ नहीं बढ़ा.

गंभीर रूप से घायल युवक को आखिरकार पुलिस और एक-दो जागरूक लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार युवक को सिर और शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कलयुगी पत्नी ने 20 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, मासूम बेटी को भी साथ ले गई

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और कार चालक की तलाश की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टक्कर मारने वाली कार किसकी थी और चालक कौन था. पुलिस के अनुसार कार की स्पीड काफी तेज थी और यह हादसा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ.

पुलिस ने अपील की है कि ऐसे हादसों में लोग घायलों की मदद करें और जल्द से जल्द एंबुलेंस या पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी की जान बचाई जा सके.

‘पापा को वक्त नहीं दे पाया, समय रहते बात नहीं की…,’ बेटे ने पिता को लिखा इमोशनल पोस्ट, खुद को कहा नाकाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m