घर में छोटे बच्चों की मौजूदगी का मतलब है कि दीवारें उनके लिए एक खुला कैनवास बन जाती हैं. जब बच्चों के हाथ में पेंसिल, पेन या कलर आते हैं, तो वे कॉपी की जगह दीवारों पर अपनी कला दिखाने लगते हैं. ऐसे में माता-पिता अक्सर परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं. कुछ आसान और देसी घरेलू उपायों से आप दीवारों को फिर से चमका सकते हैं.

इस समस्या का सबसे असरदार और सुरक्षित उपाय है बेकिंग सोडा. बस 1 चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और एक मुलायम कपड़े या स्पॉन्ज से हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही सेकंड में पेन-पेंसिल के निशान गायब हो जाएंगे. फिर गीले कपड़े से साफ कर लें.

 खास बात यह है कि यह तरीका न सिर्फ केमिकल-फ्री और बच्चों के लिए सुरक्षित है, बल्कि बेहद किफायती भी है. अगर बेकिंग सोडा न हो, तो आप सफेद नॉन-गेल टूथपेस्ट से भी यही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं.