मोतिहारी : मोतिहारी के बंजरिया थाना में तैनात थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो द्वारा अपने ही एएसआई राजकुमार राम को गंदी गालियाँ देने और मारपीट की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वायरल ऑडियो ने एक बार फिर जिले के पुलिसिंग सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
ड्यूटी में देर पर गुस्सा, पिता को भी नहीं बख्शा
पूरा मामला 25 जून 2025 का है, जब एएसआई राजकुमार राम अपने ड्यूटी पर तीन घंटे देरी से पहुंचे थे। इसके चलते थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें निलंबन से मुक्त कर दिया गया। इसके बाद एएसआई जब अपने खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट की कॉपी लेने थाना के सिरिस्ता पहुंचे, तो थानाध्यक्ष ने उन्हें फोन पर अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
पीड़ित एएसआई का बयान
एएसआई राजकुमार राम ने मीडिया को बताया कि अगर देरी से ड्यूटी जॉइन करना उनकी गलती थी, तो कार्रवाई सिर्फ उनके खिलाफ होनी चाहिए थी। लेकिन थानाध्यक्ष ने गाली-गलौज करते हुए उनके पिता तक को अपमानित किया, जो पूरी तरह से अमानवीय और अस्वीकार्य है।
ऑडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
ऑडियो वायरल होते ही मोतिहारी पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सर्किल इंस्पेक्टर से जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें