Rajasthan News: राजस्थान सरकार खनिज ब्लॉकों को शीघ्र शुरू करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग 16 जुलाई को जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है।
इस कार्यशाला में खान, भूविज्ञान, राजस्व, वन, पर्यावरण, भारतीय खान ब्यूरो (IBM), स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) और प्रमुख खनन निवेशक हिस्सा लेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य खनिज ब्लॉकों को शुरू करने में आने वाली अड़चनों को दूर करना और सभी जरूरी मंजूरियों को समय पर पूरा करना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों को शुरू करने में देरी हो रही है। उन्होंने जोर दिया कि सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि प्रक्रिया को तेज किया जा सके। इससे अवैध खनन पर अंकुश लगेगा, निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि राजस्थान मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में देश में अग्रणी है, लेकिन पर्यावरण मंजूरी, माइनिंग प्लान की स्वीकृति, वन भूमि हस्तांतरण और चारागाह भूमि परिवर्तन जैसी प्रक्रियाओं में देरी के कारण संचालन में बाधा आ रही है। इस कार्यशाला के माध्यम से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यह पहल राजस्थान के खनन क्षेत्र को नई गति प्रदान करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया