Rajasthan News: राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना का खाका तैयार हो चुका है और अब केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है। 875 किलोमीटर लंबा दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर राजस्थान के सात जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे न केवल यात्रा का समय 14 घंटे से घटकर 3-4 घंटे हो जाएगा, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अनुसार, इस कॉरिडोर का 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में होगा, जो अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों से गुजरेगा। इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 9 राजस्थान में होंगे। इनमें जयपुर, अजमेर, बहरोड, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खेरवाड़ा शामिल हैं।
350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह बुलेट ट्रेन सुरंगों, पुलों और पहाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसमें देश की पांच प्रमुख नदियां भी शामिल हैं। यह परियोजना पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि दिल्ली और गुजरात से आने वाले पर्यटक कम समय में राजस्थान के प्रमुख शहरों तक पहुंच सकेंगे।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इस बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है। परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है, और मंजूरी मिलने के बाद यह राजस्थान के विकास और कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

