Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाने में BJP विधायक कैलाश मीणा द्वारा DSP सुदर्शन पालीवाल के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विधायक ने थानाधिकारी रोहित कुमार पर अवैध बजरी खनन और भू-माफियाओं से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि थाने में माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है और स्थानीय समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

घटना के अनुसार, विधायक ने गढ़ी थाने में पहुंचकर थानाधिकारी पर निशाना साधा और कहा, “थाने को धर्मशाला बना दिया है। ढंग से नौकरी करो, वरना कपड़े उतरवा दूंगा।” उन्होंने DSP से दो लंबित मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उनके पैर छू लिए, ताकि थानाधिकारी के रवैये को उजागर किया जा सके। इन मामलों में एक गेमन पुल के पास दो युवाओं की आत्महत्या का है, जहां पुलिस पर उकसाने का आरोप है, और दूसरा बेड़वा पंचायत में जमीन धोखाधड़ी का, जहां मृत दादी के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए गए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना पर BJP सरकार को घेरते हुए कहा, “भाजपा सरकार में न सुशासन है, न जनप्रतिनिधियों का सम्मान। माफियाओं का आतंक चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री आंख मूंदे बैठे हैं।” उन्होंने विधायक की लाचारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सत्ताधारी विधायक की नहीं सुनी जा रही, तो आम आदमी की कौन सुनेगा?
फिलहाल इस मामले में DSP और थानाधिकारी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
- CG News: रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी पर 27 साल की युवती से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : शाम 6 बजे तक 68.44 प्रतिशत मतदान, 20 जिलों में कहां कितनी हुई वोटिंग, देखें एक क्लिक पर
- शिक्षक को बनाया BLO, तनाव में आकर लगा ली फांसी, स्कूल में फंदे से लटका मिला शव
