Sawan Somwar 2025: सावन का पवित्र महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में व्रत रखने वाले भक्तों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. कई बार कुछ छोटी-छोटी अनजानी भूलें व्रत को अशुद्ध कर देती हैं और उसका फल अधूरा रह जाता है.
यहां जानिए 5 आम गलतियाँ, जो व्रत करने वाले अक्सर कर बैठते हैं:
Also Read This: बांग्लादेश में यूनुस का ‘जंगल राज’ : रंगदारी न देने पर हिन्दू व्यापारी की ईंट-पत्थर मार-मारकर हत्या; दम निकलने के बाद लाश पर भी नाचे जिहादी, 7 गिरफ्तार

1. लहसुन–प्याज और अन्न का सेवन (Sawan Somwar 2025)
व्रत वाले दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज या अन्न का सेवन न करें. यह व्रत को भंग कर सकता है. केवल फलाहार, दूध और सेंधा नमक का ही प्रयोग करें.
2. सुबह स्नान से पहले पूजा
कुछ लोग जल्दीबाज़ी में स्नान से पहले ही शिव पूजन कर लेते हैं, जबकि व्रत की शुद्धता के लिए पहले स्नान करना और फिर पूजा करना आवश्यक होता है.
Also Read This: Sawan Somwar 2025: सावन सोमवार में उपवास से पहले इन 2 नियमों का पालन करना जरूरी, नहीं तो अधूरा रह जाएगा व्रत…
3. काले या गहरे रंग के कपड़े पहनना (Sawan Somwar 2025)
सावन सोमवार को हरे, पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है. काले या नीले रंग से परहेज करें, क्योंकि इन्हें नकारात्मकता से जुड़ा माना जाता है.
4. व्रत का संकल्प न लेना
व्रत से पहले ‘संकल्प’ लेना अनिवार्य होता है. बिना संकल्प के किया गया व्रत अधूरा माना जाता है. एक लोटे में जल लेकर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए संकल्प लें.
5. दिन में सोना और विवाद करना (Sawan Somwar 2025)
व्रत के दिन सोना, झगड़ा करना या कठोर भाषा का प्रयोग करना व्रत के पुण्य को घटा देता है.
Also Read This: Sawan Somwar 2025: सावन सोमवार व्रत में क्या करें, क्या न करें? जानें सभी नियम और पूजन विधि…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें