चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है, और धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ लाए जा रहे नए कानून को लेकर चर्चा जोरों पर है। विधानसभा की कार्रवाई दोपहर 2 बजे शुरू होगी, लेकिन इससे पहले आज सुबह कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें इस बिल सहित अन्य महत्वपूर्ण बिलों पर मंजूरी की संभावना है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सरकार बेअदबी जैसी संवेदनशील घटनाओं को लेकर सख्त कानून लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, आज की कार्रवाई में इस बिल का उल्लेख नहीं है, लेकिन कल सत्र के आखिरी दिन इसे पेश किए जाने की उम्मीद है।
10 साल से उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान
सूत्रों के अनुसार, नए बिल में बेअदबी करने वालों के लिए 10 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा की सिफारिश की गई है। यदि दोषी नाबालिग या मानसिक रूप से अक्षम हो, तो उनके माता-पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति ऐसी घटना की योजना बनाता है, तो उसे भी सख्त सजा का प्रावधान होगा।

बिल को विधानसभा में पेश करने के बाद जनता और धार्मिक संगठनों से सुझाव मांगे जाएंगे, जिसके बाद इसे कानूनी रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने दो बिल सभा में पेश कर केंद्र को भेजे थे, लेकिन वे कानून नहीं बन सके।
- 47 की महिला, 35 का प्रेमी और 9 बच्चे… शादी के 32 साल बाद पति से उठ गया मन, गहने-रुपये और बेटी को लेकर भाग गई नीलम, कोर्ट ने साथ रहने की दी अनुमति
- आरा से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, सांसद सुदामा प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी
- नई Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में लॉन्च: कीमत बढ़ी, पावर में मामूली कमी, जानें सारे फीचर्स
- फ्लैट में गंदगी और थूकने को लेकर विवाद: महिला ने ईंट से तोडा CCTV कैमरा, जमकर मचा बवाल
- BREAKING : सुशीला कार्की ही बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भंग की संसद…रात 8:45 बजे लेंगी शपथ