झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शनिवार तड़के डीजल चोरी कर रहे चोरों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे एक पुलिसकर्मी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बालसगरा मोड़, थाना चारही क्षेत्र में रात करीब 1:30 बजे की है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय राधेश्याम पांडे के रूप में हुई है, जो उस वक्त ड्यूटी पर थे और डीजल चोरों का पीछा कर रहे थे।
एअर इंडिया हादसे में बड़ा खुलासा; ‘छह साल में दो बार बदला गया TCM, फिर भी फ्यूल स्विच हुआ फेल’, Air India बोला-अभी नतीजे पर न पहुंचें
कैसे हुआ हादसा ?
बिष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बैजनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंडू थाना से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चारही और मंडू थाना की सीमा पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर रहे हैं. सूचना पर चारही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य भाग निकले.
पांडे उन्हीं भागे हुए चोरों का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.
मामले में जिला एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पांडे को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हो जाइये तैयार! टेस्ला का भारत में कल ‘गृह प्रवेश’, इंडिया में लॉन्च होने वाली TESLA की ‘Model Y’ का रेंज, फीचर्स और प्राइस जानिए?
एक महीने में दूसरी घटना
यह एक महीने के भीतर हजारीबाग में दूसरी बार है जब गश्ती ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी की जान गई है। इससे पहले भी एक जवान सड़क हादसे में मारा गया था। इस घटना ने पुलिस महकमे और पूरे जिले में शोक और आक्रोश की लहर फैला दी है।
शहीद पुलिसकर्मी राधेश्याम पांडे को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। वहीं, विभागीय स्तर पर उनके परिवार को मुआवजा और सहायता राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
फेमस स्टंटमैन राजू की मौत का LIVE VIDEO: फिल्म शूटिंग के दौरान कार को कई फीट ऊपर हवा में उड़ाया और जमीन पर गिरते ही…., सामने आया खौफनाक वीडियो
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक