विकास कुमार/सहरसा: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोशपुर वार्ड नंबर 2 से दुखद घटना सामने आई है, जहां रविवार देर रात एक किसान की खेत में वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव (उम्र करीब 53 वर्ष), पिता स्वर्गीय सुखो यादव के रूप में हुई है.
खेत में दे रहे थे पानी
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव धान की रोपनी के लिए पंप सेट से अपने खेत में पानी दे रहे थे. बारिश शुरू होने पर वे घर लौट आए थे, लेकिन बारिश थमने के बाद दोबारा खेत में काम करने चले गए, तभी अचानक बिजली गिरी और वे इसकी चपेट में आ गए.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े- सावन का पहला सोमवारी: बाबा गरीब नाथ धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें