सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में लगातार बारिश के चलते सड़कों और कालोनियों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। ऐसे में विधायक सुरेश राजे ने अनोखे तरीके से बस स्टैंड के पास सड़क पर भरे पानी में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ धान की रोपाई की। इतना ही नहीं जब प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्या सुनने समय पर नहीं पहुंचे तो वे कार्यकर्ताओं के साथ पानी के बीच बैठ गए।
आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ
करीब 3 घंटे बाद SDM दिव्यांशु चौधरी और सीएमओ साक्षी वाजपेयी पहुंची और जल्द ही नालियों की सफाई और जहां जहां सड़कों पर पानी भरा है उसे निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन और एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।
शहडोल में उल्टी दस्त से 2 मौतः 10 से अधिक लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची,
शहर में जल भराव की स्थिति बनी
बता दें कि नगर पालिका अधिकारियों की उदासीनता के चलते बारिश से पहले नाले और नालियों की सफाई नहीं कराई गई थी। बड़े नाले और नालियां जाम होने के कारण शहर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। पिछले साल डबरा के चीनौर रोड, नन्दू के डेरा सहित अन्य कॉलोनियों में बाढ़ के हालात बने थे जिसके बाद भी प्रशासन ने सीख नहीं ली। इस बार भी लगातार बारिश से डबरा में बाढ़ के हालात बनने का आंदेशा बना है जिससे लोग डरे हुए हैं।
उफनती नदी में बच्चों की छलांग: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक Video,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें