सुधीर दंडोतिया, शब्बीर अहमद/ भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज लोकसभा की नई कमेटी की बैठक हुई। नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी अध्यक्षता की। जिसमें 7 राज्यों के स्पीकर शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर मंथन हुआ है।

एमपी को पहली बार मिला केंद्रीय कमेटी की अध्यक्षता का मौका

बता दें कि एमपी को पहली बार ऐसी केंद्रीय कमेटी की अध्यक्षता का मौका मिला है। जिसमें यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 7 राज्यों के स्पीकर शामिल हुए। आश्वासन व घोषणाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा हुई। अफसरों की जवाबदेही तय करने की भी रणनीति बनी।

समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्यों में लागू होंगी नई व्यवस्थाएं

समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्यों में नई व्यवस्थाएं लागू होंगी। बैठक के बाद सभी स्पीकर उज्जैन दौरे पर जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान कहा, “आज यह प्रथम बैठक भोपाल में हो रही है। हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसद की महत्वपूर्ण व्यवस्था है। इस व्यवस्था में सूक्ष्म निगरानी की जरुरत है। लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं है।इसलिए समितियां बनाई गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “लोकसभा में भी समितियां हैं और विधानसभा में भी समितियां है। विधानसभा से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए समितियां है। इस समितियों के सदस्य विषय पर चर्चा भी करते हैं और समिति के सदस्य भ्रमण भी करते हैं। देश की आबादी और टेक्नोलॉजी का उपयोग भी बढ़ रहा है। इसलिए लोकसभा – विधानसभा का काम भी बढ़ रहा है। समितियों लगातार चर्चा करती रहती है, इसलिए छोटे ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुपों में नवाचार पर चर्चा होती है, समितियों की सिफारिशों की पालना भी समय पर हो। इस सब विषयों पर चर्चा होती है। समितियों के द्वारा दिए गए सुझाव पर राज्य – केंद्र सरकार पालना करे, इस बात पर भी चर्चा होती है।”

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी, हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी,पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी बैठक शामिल हुए। उनके साथ 7 राज्यों की विधानसभा के प्रमुख सचिव भी मीटिंग का हिस्सा रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H