अजयारविद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कदौड़ी गांव में डायरिया (उल्टी दस्त) उल्टी दस्त के चलते दो लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोग पीड़ित है। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उल्टी दस्त की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब भेजा है।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को किया जागरूक
दरअसल घटना शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लाक के जैतपुर कदौड़ी गांव की है। रामचरित अहिरवार और रामदास अहिरवार की मौत एक सप्ताह में हुई। दोनों बाजार टोला और करही टोला कादौड़ी के निवासी थे। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीएचई विभाग से खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने को कहा है। गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल के बारे में जागरूक कर रही हैं।
MP के बड़वानी में पहला देहदानः प्रेमा देवी का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को समर्पित,
दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत
बताया जाता है कि कुएं और तलाब का दूषित पानी पीने व उपयोग करने से गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला है। गांवों में बारिश के ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और आनन फानन में टीम गांव पहुंची। लोगों को स्वच्छ और उबालकर पानी पीने की सलाह दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें