Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से सावन के पहले सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भगवान शंकर की पूजा के लिए उठी एक 8 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से दुखद मौत हो गई, जबकि उसके पति को बचाने की कोशिश में गंभीर झुलसने की चोटें आईं। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में हुई।

पुलिस के अनुसार, प्रिया कहार (28) सोमवार की सुबह जल्दी उठीं और पूजा की तैयारी के लिए स्नान करने के बाद छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इसी दौरान छत पर लगे एक तार में करंट होने की वजह से वे उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगने से प्रिया चिल्लाईं, जिसकी आवाज सुनकर उनका पति योगेंद्र उन्हें बचाने दौड़ा। लेकिन प्रिया को छूते ही योगेंद्र को भी करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया। परिजनों ने किसी तरह डंडे की मदद से उन्हें अलग किया और दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रिया की 13 माह पहले कैथून से कोटा में शादी हुई थी और वह अपनी पहली संतान की उम्मीद कर रही थीं। पुलिस ने प्रिया के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोटा पुलिस के एसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना में बिजली के तार में खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट आया होगा। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता चल सके।
पढ़ें ये खबरें
- प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध, हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने भी किया प्रदर्शन, कहा- हमें शराब नहीं शिक्षा दो, हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का भिक्षा दो…
- हम PM ताकाइची की गंदी गर्दन काट देंगे… ताइवान को लेकर चीन की जापान को खुली धमकी ; जापान में हड़कंप
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
- CG News: रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी पर 27 साल की युवती से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
