Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से सावन के पहले सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भगवान शंकर की पूजा के लिए उठी एक 8 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से दुखद मौत हो गई, जबकि उसके पति को बचाने की कोशिश में गंभीर झुलसने की चोटें आईं। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में हुई।

पुलिस के अनुसार, प्रिया कहार (28) सोमवार की सुबह जल्दी उठीं और पूजा की तैयारी के लिए स्नान करने के बाद छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इसी दौरान छत पर लगे एक तार में करंट होने की वजह से वे उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगने से प्रिया चिल्लाईं, जिसकी आवाज सुनकर उनका पति योगेंद्र उन्हें बचाने दौड़ा। लेकिन प्रिया को छूते ही योगेंद्र को भी करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया। परिजनों ने किसी तरह डंडे की मदद से उन्हें अलग किया और दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रिया की 13 माह पहले कैथून से कोटा में शादी हुई थी और वह अपनी पहली संतान की उम्मीद कर रही थीं। पुलिस ने प्रिया के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोटा पुलिस के एसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना में बिजली के तार में खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट आया होगा। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता चल सके।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

