Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से सावन के पहले सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भगवान शंकर की पूजा के लिए उठी एक 8 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से दुखद मौत हो गई, जबकि उसके पति को बचाने की कोशिश में गंभीर झुलसने की चोटें आईं। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में हुई।

पुलिस के अनुसार, प्रिया कहार (28) सोमवार की सुबह जल्दी उठीं और पूजा की तैयारी के लिए स्नान करने के बाद छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इसी दौरान छत पर लगे एक तार में करंट होने की वजह से वे उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगने से प्रिया चिल्लाईं, जिसकी आवाज सुनकर उनका पति योगेंद्र उन्हें बचाने दौड़ा। लेकिन प्रिया को छूते ही योगेंद्र को भी करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया। परिजनों ने किसी तरह डंडे की मदद से उन्हें अलग किया और दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रिया की 13 माह पहले कैथून से कोटा में शादी हुई थी और वह अपनी पहली संतान की उम्मीद कर रही थीं। पुलिस ने प्रिया के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोटा पुलिस के एसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना में बिजली के तार में खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट आया होगा। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता चल सके।
पढ़ें ये खबरें
- शराब डिस्टिलरी से नदी में प्रदूषण का मामला: सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सैंपल रिपोर्ट, अब अगस्त में होगी अगली सुनवाई
- BREAKING : यूपी में CFO का तबादला, कई अधिकारी किए गए इधर से उधर
- मढ़ई मस्जिद भूमि विवाद मामला: जबलपुर कलेक्टर की प्रोफाइल से पोस्ट डिलीट, हिंदूवादी संगठन ने कहा- कलेक्टर ने मस्जिद कमेटी के पक्ष में किया फैसला
- मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral
- यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण