नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित संजय कॉम्प्लेक्स में संचालित जिले के सबसे बड़े श्याम मंदिर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक चोर ने मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भगवान श्याम बाबा के गर्भगृह से मुकुट, चांदी की छतरी, दान पेटी में रखी रकम समेत करीब 2 लाख रुपये की चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए कैमरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोर रात के अंधेरे में प्लास्टिक ओढ़े मंदिर के गेट का ताला तोड़ता है और गर्भगृह तक पहुंच जाता है। करीब आधे घंटे तक अंदर रहने के बाद वह भगवान का मुकुट, चांदी की छतरी, पुजारी द्वारा रखे गए लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी और दानपेटी से 30 से 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

कुछ लोगों को लिया गया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

इस पूरी घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि श्याम मंदिर चोरी की घटना की जांच की जा रही है और कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करके चोरों तक पहुंचने की कवायद जारी है और जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा होगा।

देखिये वीडियो-