शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में सोमवार को मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों को लेकर बैठक हुई। राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी. वेणुगोपाल, वॉर रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल ने एआईसीसी के पर्यवेक्षकों से जिलेवार चर्चा की। इस दौरान एमपी प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहे। वहीं हरीश चौधरी ने जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बयान भी सामने आया हैं।

सोमवार को दिल्ली में एमपी के जिला अध्यक्षों को लेकर बैठक हुई। इस मीटिंग में जिला अध्यक्षों के नाम पर मंथन किया गया। एआईसीसी के पर्यवेक्षकों से राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी. वेणुगोपाल, वॉर रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल ने चर्चा की। बैठक के बाद मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से चर्चा की।

ये भी पढ़ें: MP BJP संगठन से जुड़ी बड़ी खबर: अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की पहली बैठक, भाजपा की नई टीम और हरदा घटना पर कही ये बात

इस दौरान हरीश चौधरी ने बताया कि आज 20 एआईसीसी ऑब्जर्वर से वन टू वन चर्चा हुई है। बाकी के बचे हुए ऑब्जर्वर से कल चर्चा होगी। वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP में हुई लोकसभा की नई कमेटी की बैठक, विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर हुआ मंथन

गौरतलब है कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष चुने जाएंगे। दिल्ली में बैठक के बाद जिलाध्यक्षों के दावेदारों के नामों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। नामों को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद संगठन को सूची भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जुलाई के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H