कुंदन कुमार, पटना. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के चोरी करने के लिए ही बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है, जो चुनाव के समय में उचित नहीं है.
कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बिहार में भाजपा को लोगों के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. किस तरह से चुनाव में चोरी किया जाए, इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से ऐसे ही अगर यह बयान आ रहा है कि बिहार में कई लाख विदेशी लोग वोटर बन गए हैं तो मैं इंडिया गठबंधन की तरफ से चैलेंज करता हूं कि जो भी फर्जी वोटर हैं, जिनके बारे में चुनाव आयोग के तरफ से खबर चलवाया जा रहा है, उसका एपिक नंबर वह सामने ला दें, तब हम मान जाएंगे कि बिहार में फर्जी वोटर भी हैं.
कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि ऐसे इधर-उधर की बात करने से काम नहीं चलने वाला है. हम लोग साफ-साफ सड़क पर उतरकर यह संकेत दे दिए हैं कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य जरूरी नहीं था. जिस तरह का काम चुनाव आयोग कर रहा है यह सीधा-सीधा चुनाव में चोरी करने का मनसा लेकर किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 30 एजेंडों पर लगी मुहर
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें