भुवनेश्वर : फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज, बालासोर की इंटीग्रेटेड बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा की दुखद मौत के बाद ओडिशा में शोक और आक्रोश का माहौल है।
यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर के खिलाफ कथित कार्रवाई न किए जाने के विरोध में शनिवार को खुद को आग लगाने वाली 22 वर्षीय युवती ने सोमवार रात एम्स, भुवनेश्वर में गंभीर रूप से जलने (95%) के कारण दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹20 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सहायता राशि की पुष्टि की है और घटना की गहन जाँच के माझी के निर्देश को दोहराया है, साथ ही आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को “कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सज़ा” दी जाएगी।
https://x.com/MohanMOdisha/status/1944842155840688416?
सौम्याश्री की मौत ने राज्य भर में आक्रोश पैदा कर दिया है, और कॉलेज प्रशासन से त्वरित न्याय और जवाबदेही तथा परिसर में शिकायत निवारण प्रणाली को मज़बूत करने की माँग की जा रही है।

बर्न्स आईसीयू में इंट्यूबेशन, मैकेनिकल वेंटिलेशन और रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित चिकित्सा पेशेवरों के अथक प्रयासों के बावजूद, उसे बचाया नहीं जा सका और 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उसे चिकित्सकीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआत में उसे बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उसे उन्नत उपचार के लिए एम्स स्थानांतरित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और जनता को आश्वासन दिया कि सभी दोषियों को “कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा” मिलेगी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं मृतक छात्र के परिवार को आश्वस्त करता हूँ कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो एम्स भुवनेश्वर के पाँचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं, उन्होंने सोमवार शाम को छात्र का हालचाल जानने के लिए बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग का अचानक दौरा किया।
इस मामले में पहले ही गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष समीरा कुमार साहू और फ़कीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष को हिरासत में लिया गया है। छात्र के इस हताशाजनक कृत्य और उसके बाद हुई मौत ने राज्य में न्याय और जवाबदेही की तीव्र माँग को जन्म दिया है।
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral
- तोमर ब्रदर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रोहित की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, 3 लाख की उधारी में जगुआर कार रखवाई गिरवी, 5 लाख देने के बाद भी 10 लाख की डिमांड