पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों (bomb threats) को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से BJPसरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को तीन स्कूलों और आज एक और स्कूल तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने X हैंडल पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि दिल्ली में हालात क्या हो रहे हैं. कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, और आज एक और स्कूल तथा कॉलेज को इसी तरह की धमकी दी गई है. इस स्थिति से बच्चे भयभीत हैं और अभिभावक गहरी चिंता में हैं. भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकारें इस मामले में पूरी तरह असफल साबित हुई हैं.

आपातकाल के मीसा कानून से जुड़ी गोपनीय जानकारियां होगी सार्वजनिक!, रेखा गुप्ता सरकार तैयारी में जुटी, गृह विभाग को भेजीं फाइलें

बाकी AAP नेताओं ने भी उठाए सवाल

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को लगातार बम की धमकियाँ मिलना अत्यंत चिंताजनक और भयावह है. इस स्थिति से बच्चे भयभीत हैं और माता-पिता की चिंता बढ़ गई है. बीजेपी की सरकारें सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों की सुरक्षा उनके लिए कोई महत्व नहीं रखती? कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि देश की राजधानी में स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर और क्या सुरक्षित रह गया है? स्कूलों और कॉलेजों को लगातार बम की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बच्चे भय के साए में जी रहे हैं और माता-पिता हर सुबह चिंता के साथ अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. चार इंजन वाली बीजेपी सरकार के बावजूद सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है, और भाजपा के चारों इंजन पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला, कहा- ‘मंत्री कपिल मिश्रा और LG साहब के खिलाफ होनी चाहिए FIR’

आम आदमी पार्टी ने जानकारी दी है कि सोमवार को दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. पहले चाणक्यपुरी में स्थित नेवी स्कूल को यह धमकी मिली, उसके बाद द्वारका सेक्टर-16 में स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल के माध्यम से इसी प्रकार की धमकी भेजी गई. कुछ महीने पहले भी दिल्ली में स्कूलों को लगातार ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा था, जिसके दौरान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब एक बार फिर स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार क्या कर रही है, कि बच्चों की सुरक्षा भी अब खतरे में है.

’27 साल की भूख मिटाने आए हैं..’, दिल्ली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को महंगे फोन खरीदने के आदेश पर AAP का BJP पर हमला

2 जगह फिर मिली धमकी

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी. मौके पर पुलिस की बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली अग्निशमन सेवा और विशेष स्टाफ की टीम मौजूद है. सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को सुरक्षित रूप से खाली करा लिया गया है, और अब तक किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन स्कूल और DU के इस कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

3 स्कूलों को भी मिली थी बम वाली धमकी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल में ईमेल के माध्यम से बम की धमकी प्राप्त हुई थी. हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 8 बजे प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर 16 के सीआरपीएफ स्कूलों के साथ-साथ चाणक्यपुरी के एक अन्य स्कूल से बम की धमकियों की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.