कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन (hit and run) का मामला सामने आया है। सब्जी लेने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया। यही नहीं 20 सेकंड में उसके पैरों के ऊपर से तीन ट्रक कुचलते हुए निकल गए। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर तलाश शुरू कर दी है।
रामद्वारा के पास अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी
दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित नवग्रह कॉलोनी निवासी देवेंद्र जाटव ठेका श्रमिक था। वह घाटीगांव से काम कर घर लौटा था। देवेंद्र ने खाना मांगा तो बेटी ने बताया कि सिर्फ रोटी है सब्जी नहीं है। वे देर रात सब्जी लेने के लिए होटल जा रहा था। आसपास के होटल बंद हो चुके थे तो वहां से थोड़ी दूर निकल गया। रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे बहोड़ापुर की तरफ से आ रहा था तभी रामद्वारा के पास अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
सिर पर गंभीर चोटे आई थी
जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके पैरों से ट्रक निकल गया। 20 सेकेंड में उसके पैरों पर से लगातार तीन ट्रक निकल गए। जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सिर पर गंभीर चोटे आई थी इसके बाद भी उनकी सांसे चल रही थी। हादसे का पता चलते ही घायल देवेंद्र का भाई गजेन्द्र मौके पर पहुंचा और पुलिस की सहायता से उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह हादसा एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक की 2 बेटियां व 1 बेटा है। बड़ी बेटी की सगाई की बातचीत चल रही है। 15 जुलाई को परिवार के लोगों के साथ लड़के वालों के यहां सगाई के लिए जाने की तैयारी थी। मगर उससे पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रक चालकों की तलाश में जुट गई है।
विधानसभा मानसून सत्र में होगी सियासी तकरारः पीसी शर्मा बोले- घोटालों को लेकर सरकार से पूछेंगे सवाल,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें