चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की फिर से मुश्किल बढ़ गई है। उनके घर पर एक बार फिर से विजिलेंस की टीम ने रेड की है। मजीठिया के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और बेरिकेडिंग भी लगा दी गई। रेड के दौरान जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
सिर्फ मजीठिया के घर पर ही नहीं बल्कि उनके चंडीगढ़ और दिल्ली में भी रेड की जा रही है। पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने कार्यालय की पैमाइश की और कई अन्य दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है।
घर में भी सर्च अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि बिक्रम के खिलाफ दर्ज स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में ही जांच की जा रही है।
- बसपा सुप्रीमो ने कैमूर में प्रत्याशियों में भरा जोश, बोलीं – आजादी के 70 साल बाद भी दलित और अति पिछड़ों का नहीं हुआ विकास
- अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विकास और कल्याण के लिए सरकार कर रही निरंतर कार्य: सीएम डॉ मोहन ने केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्यों से की चर्चा
- Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- 86 हजार स्कूल कमरों की मरम्मत का ठोस प्लान कहां है सरकार के पास?
- केरल : SIR के लिए पहुंची महिला BLO पर मकान मालिक ने पालतू कुत्ता छोड़ा ! अधिकरी बुरी तरह घायल
- ई संवर्ग के 1378 शिक्षकों का प्राचार्य बनने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने सरकार के मापदंडों और नियमों को सही ठहराया

