भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) ने मंगलवार को बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की 20 वर्षीय बी.एड छात्रा सौम्यश्री बिसी की मौत के विरोध में आज शाम मोमबत्ती जुलूस निकालने और 16 जुलाई कल लोक सेवा भवन का घेराव करने की घोषणा की है। सौम्यश्री बिसी की परिसर में आत्मदाह के प्रयास के बाद जलने से मौत हो गई थी।
वरिष्ठ बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पार्टी उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जाँच की माँग कर रही है। बीजद ने इस घटना के लिए नैतिक रूप से ज़िम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज का इस्तीफ़ा भी माँगा है।
सौम्यश्री ने कथित तौर पर 12 जुलाई को प्राचार्य के कक्ष के सामने खुद को आग लगा ली थी। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न और संस्थागत निष्क्रियता का आरोप लगाया था।
वह 90-95% से ज़्यादा जल गई थी और शुरुआत में बालासोर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज किया गया, उसके बाद उसे एम्स, भुवनेश्वर भेज दिया गया। मैकेनिकल वेंटिलेशन और रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित गंभीर देखभाल के बावजूद, 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस बीच, ओडिशा प्रदेश युवा कांग्रेस ने भुवनेश्वर के राम मंदिर चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के पुतले में आग लगा कर विरोध किए।
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral