मोहाली : पंजाब पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली की स्थानीय अदालत से बड़ा झटका लगा है। जसबीर ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने गंभीर आरोपों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया। पिछले एक महीने से जेल में बंद जसबीर को अब जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा।
जसबीर सिंह के बचाव पक्ष ने अदालत में दलील दी कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं और लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत हैं। वकीलों ने कहा कि केवल पाकिस्तान जाना या किसी डिप्लोमैट से मिलना देशद्रोह साबित नहीं करता। हालांकि, अभियोजन पक्ष की दलीलों और मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और इस स्तर पर जमानत देना उचित नहीं है। मामले की जांच पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा की जा रही है।

पंजाब पुलिस के प्रमुख खुलासे पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से मुलाकात
डीजीपी गौरव यादव ने गिरफ्तारी के समय बताया था कि जसबीर सिंह ने दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में दानिश के निमंत्रण पर हिस्सा लिया था। इस दौरान वह पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से मिला। जसबीर 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान का दौरा कर चुका है।
फोन में मिले पाकिस्तानी नंबर
पुलिस जांच में जसबीर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई पाकिस्तान आधारित नंबर और संदिग्ध डेटा बरामद हुए। उसने कुछ डेटा डिलीट भी किया था। पुलिस ने उसके फोन और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस को एक अन्य व्यक्ति, जोती, की गिरफ्तारी के बाद जसबीर पर शक हुआ, जिसके बाद उसकी गतिविधियों की गहन जांच शुरू की गई। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि जसबीर की गतिविधियों का मकसद क्या था और क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।
- राजधानी में चल रहा शरिया कानून: भोपाल रियासत की सील लगाकर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, तीन तलाक़ में मामले में बड़ा खेल, RTI में हुआ खुलासा
- Fatehpur Police Transfers: उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 55 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर
- ‘बिहार चुनाव धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई..,’ सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी प्रचार, बोले- किस मुंह से बात करेगी कांग्रेस
- ऐसी बेटी भगवान किसी को न दे! यूट्यूबर ने अपनी मां के साथ किया गाली-गलौज, जमकर बरसाए थप्पड़, क्रूरता का VIDEO वायरल
- CG News : मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत, अस्पताल न जाकर घर में जड़ी-बूटी से करा रहा था इलाज

