MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 15 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन के ससुर का UP में निधन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर स्थित आवास पर 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर
AIMIM की एकमात्र हिंदू पार्षद ने छोड़ी पार्टी
मध्य प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर आलाकमान को इससे अवगत करा दिया है। पार्टी छोड़ने की वजह उन्होंने घर में कलेश को बताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को देख भड़का प्रिंसिपल, टीका मिटवाया
देश में एक ओर जहां श्रावण माह का धार्मिक पर्व चल रहा है। लोग मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं। इस बीच कटनी के सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तिलक लगाकर स्कूल पहुचंने पर प्राचार्य ने आपत्ति जताते हुए छात्रा को टीसी देने की धमकी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रीटेक के दौरान गड्ढे में गिरे डॉक्टर
सिवनी जिले के जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया कि फोटो खिंचवाने के चक्कर में उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ मोहन कल से स्पेन के दौरे पर
दुबई में निवेश को मिली अपार सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल से स्पेन के दौरे पर रहेंगे। चार दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम की बड़े उद्योगपतियों से साथ बैठकें होंगी। स्पेन से पर्यटन, खेल, संस्कृति के क्षेत्र में बड़ा निवेश आने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर-भोपाल से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
मध्य प्रदेश अब लॉजिस्टिक हब बनने जा रहा है। जल्द ही इंदौर और भोपाल से दुबई के लिए सीधी विमान सेवाएं (Indore-Bhopal to Dubai Direct flight) शुरू होने जा रही है। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से भेंट की है। वह दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
विदिशा में कीचड़ भरी सड़क में फंसी एंबुलेंस
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद में एक मरीज की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब एबुलेंस कीचड़ भरी सड़क में जा फंसी। ग्रामीणों ने धक्का लगाकर जैसे तैसे बाहर निकाला। वहीं मरीज को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। हर साल इस तरह की तस्वीरें सामने आती है। सवाल जवाब होते है, लेकिन स्थिति जस की तस ही रहती है। सिस्टम के फेलियर से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MPPCS ने खत्म की EWS उम्मीदवारों को मिलने वाली उम्र की छूट
मध्य प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा (Madhya Pradesh Provincial Civil Service) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को MPPCS में मिलने वाली 5 साल की उम्र में छूट की सुविधा वापस ले ली है। अब EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी की तरह अधिकतम 40 वर्ष की उम्र तक ही आवेदन करने की अनुमति होगी। यह निर्णय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया है। आयोग की ओर से सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि यह बदलाव तुरंत लागू होगा और उन सभी भर्ती परीक्षाओं पर असर डालेगा जो वर्तमान में चल रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पानी में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब के पास बनी पोखर में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। तीन भाई बहनों की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है। हादसे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मड़ई जामा मस्जिद विवाद में नपे डिप्टी कलेक्टर: जांच कर रहे SDM पर गिरी गाज
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मड़ई जामा मस्जिद विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जांच कर रहे रांझी अनुभाग के एसडीएम और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आर.एस. मरावी को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने हटा दिया है। मरावी को कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को रांझी अनुभाग के एसडीएम और अनुभाग अधिकारी (राजस्व) के साथ-साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें