रोहित कश्यप, मुंगेली। सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनकर सिटी के पास मंगलवार को स्कूली बच्चों को घर छोड़ते समय एक बड़ा हादसा टल गया। सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों से भरी बोलेरो ने कलेक्टर कुंन्दन कुमार की इनोवा कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। टक्कर में कलेक्टर की इनोवा की पिछली बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई है।


क्षमता से अधिक बच्चे, सुरक्षा से समझौता
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे भरे गए थे। बच्चे ठूंस-ठूंस कर वाहन में बैठाए गए थे और वाहन को लापरवाही से चलाया जा रहा था। कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि “बाल-बाल एक बड़े हादसे से बचा गया।”उन्होंने कहा कि जिले में स्कूल वाहनों की फिटनेस, मानक और क्षमता की सघन जांच की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
स्कूली वाहन थाने में किया गया जब्त
पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर थाने में रखा है। खबर लिखे जाने तक चालक से पूछताछ जारी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे को लेकर आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट की जानकारी बुधवार को साझा की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें